दिल्ली में जमीयत उलेमा-ए-हिंद के मंच पर मुस्लिम धर्मगुरु मौलाना अरशद मदनी के बयान से नया विवाद खड़ा हो गया. उन्होंने कहा कि ओम और अल्लाह एक ही हैं. इस पर वहां मौजूद दूसरे कई धर्मगुरुओं ने मंच का बहिष्कार कर दिया. धर्मगुरुओं के मंच छोड़ने पर क्या बोले अरशद मदनी, देखें ये वीडियो.
On controversy over his 'Om' and 'Allah' remark, Jamiat's Arshad Madani said that religious leaders should not have walked off stage. Watch this video for details.