scorecardresearch
 
Advertisement

Karol Bagh में शुरू की थी पहली दुकान, ऐसी है MDH के Dharampal Gulati की कहानी

Karol Bagh में शुरू की थी पहली दुकान, ऐसी है MDH के Dharampal Gulati की कहानी

25 करोड़ की सैलरी वाले सीईओ रहे मसाला किंग धरमपाल गुलाटी 98 साल की उम्र में आज दुनिया से अलविदा कह गए. एमडीएच के एमडी धरमपाल ने 1500 रुपए से 2000 करोड़ रुपए की संपत्ति बना दी. उनकी शोहरत और दौलत के चर्चे हिंदुस्तान में है. सबसे पहले दिल्ली के करोलबाग के अजमल खान रोड पर धर्मपाल ने पहली दुकान खोली थी. इस दुकान से मसाले का कारोबार धीरे-धीरे इतना फैलता गया कि आज उनकी भारत और दुबई में मसाले की 18 फैक्ट्रियां हैं. आज हम आपको दिखाएंगे कि कैसे धर्मपाल एक 5वीं पास से सीईओ बन गए.

Advertisement
Advertisement