25 करोड़ की सैलरी वाले सीईओ रहे मसाला किंग धरमपाल गुलाटी 98 साल की उम्र में आज दुनिया से अलविदा कह गए. एमडीएच के एमडी धरमपाल ने 1500 रुपए से 2000 करोड़ रुपए की संपत्ति बना दी. उनकी शोहरत और दौलत के चर्चे हिंदुस्तान में है. सबसे पहले दिल्ली के करोलबाग के अजमल खान रोड पर धर्मपाल ने पहली दुकान खोली थी. इस दुकान से मसाले का कारोबार धीरे-धीरे इतना फैलता गया कि आज उनकी भारत और दुबई में मसाले की 18 फैक्ट्रियां हैं. आज हम आपको दिखाएंगे कि कैसे धर्मपाल एक 5वीं पास से सीईओ बन गए.