टीएमसी के युवा नेता देबांगशू भट्टाचार्य ने बंगाल चुनाव के लिए पार्टी का एक अनाधिकारिक थीम गाना 'खेला होबे' लिखा जो देखते ही देखते सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. ये एक रैप गाना है जो अब सिर्फ नेता लोग ही इस्तेमाल नहीं कर रहे बल्कि शादियों में भी सुना जा रहा है इस गाने को. आखिर क्या है इसका मतलब, जानिए स्वयं इसके रचयिता से.