scorecardresearch
 
Advertisement

Corona की Third Wave से न‍िपटने क्या करनी होगी तैयारी? Medical Expert से जान‍िए

Corona की Third Wave से न‍िपटने क्या करनी होगी तैयारी? Medical Expert से जान‍िए

पहली लहर में संभले नहीं कि भारत में कोरोना की तीसरी लहर का खतरा बताया जा रहा है. विशेषज्ञ कह रहे हैं कि भारत में कोरोना संक्रमण की तीसरी लहर एक और सुनामी बनकर आएगी और हो सकता है वो ज्यादा विनाशकारी हो. देश के प्रधान वैज्ञानिक सलाहकार कह रहे हैं जैसे दूसरी लहर आई वैसे ही तीसरी लहर के लिए भी तैयार रहना चाहिए. देश को तीसरी लहर के खतरे से अभी से सावधान हो जाना चाहिए. ये एक ऐसा खतरा है जो पिछले खतरों की तरह ही अदृश्य और अंजाना है. तीसरी लहर के खतरे को लेकर भी फिलहाल तस्वीरें अधूरी हैं. लेकिन कुछ सरकारों ने इस चेतावनी को गंभीरता से लेना शुरू कर दिया है. देखें कोरोना की थर्ड बेव से न‍िपटने के लिए मेड‍िकल एक्सपर्ट ने क्या दिए सुझाव.

After the second wave of coronavirus infections, it is "inevitable" that India will also see a third wave, said Prof K Vijay Raghavan, the principal scientific advisor to the central government. Watch what medical experts said about handling 3rd covid wave.

Advertisement
Advertisement