scorecardresearch
 
Advertisement

किसान महापंचायत: Arvind Kejriwal बोले- कृषि कानून डेथ वारंट है, सबकी खेती जाएगी

किसान महापंचायत: Arvind Kejriwal बोले- कृषि कानून डेथ वारंट है, सबकी खेती जाएगी

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल आज मेरठ में एक किसान महापंचायत में शामिल होने पहुंचे. इस दौरान उन्होंने केंद्र सरकार पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि तीनों कृषि कानून किसानों के लिए डेथ वारंट है. इस दौरान उन्होंने कहा कि पिछले 70 सालों में सभी सरकारोें ने किसानों को ठगा है. किसी भी सरकार ने किसानों को फसलों पर सही दाम मुहैया कराने का काम नहीं किया. साथ ही उन्होंने केंद्र सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा है कि बीजेपी किसानों की खेती कुछ पूंजीपतियों के हाथ में देना चाहती थी. इस दौरान उन्होंने दिवंगत किसान नेता महेंद्र सिंह टिकैत को भी याद किया. देखें रिपोर्ट.

Delhi Chief Minister Arvind Kejriwal took part in Kishan Mahapanchayt in Meerut. Here, he targets the central government and says that these three agricultural laws are death warrants for farmers. Kejriwal said that the government wanted to give the farmer's land into the hands of some capitalists. During Kishan Mahapanchayt, Delhi CM also remembered the late farmer leader Mahendra Singh Tikait. Watch this report.

Advertisement
Advertisement