scorecardresearch
 
Advertisement

8 Years of PM Modi: मोदी सरकार के 8 साल पूरे होने पर होगा मेगा जश्न, जानें क्या हैं तैयारियां

8 Years of PM Modi: मोदी सरकार के 8 साल पूरे होने पर होगा मेगा जश्न, जानें क्या हैं तैयारियां

केंद्र में मोदी सरकार के 8 साल पूरे होने पर मेगा जश्न की कड़ी में आज शिमला के रिज मैदान में गरीब कल्याण सम्मेलन का आयोजन किया जा रहा है. पीएम मोदी सुबह 11 बजे कार्यक्रम में शिरकत करेंगे. इससे देशभर से करीब 17 लाख लोग वर्चुअली जुड़ेंगे, जिनमें कई प्रदेशें के मुख्यमंत्री और केंद्रीय मंत्री भी शामिल होंगे. केंद्र सरकार की मुख्य 16 योजनाओं के लाभार्थियों के साथ पीएम वर्चुअल संवाद भी करेंगे. इस कार्यक्रम के दौरान पीएम मोदी 21 हजार करोड़ से ज्यादा की किसान सम्मान सेवा निधि की ग्यारहवीं किश्त के रूप में जारी करेंगे. जानें इस खास मौके पर क्या होगा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का प्रोग्राम.

Modi's government has completed 8 years. On this occasion, Garib Kalyan Sammelan is being organized in Shimla's Ridge Maidan today. PM Modi will attend the program at 11 am. 17 lakh people will be connected virtually in this program. PM Modi will release the eleventh installment of Kisan Samman Nidhi.

Advertisement
Advertisement