मेघालय के राज्यपाल सत्यपाल मलिक ने एक बार फिर किसान आंदोलन के पक्ष में सख्त बयान दिया है. उन्होंने यहां तक कहा कि उन्हें राज्यपाल बनाने वाले कहेंगे तो एक क्षण में इस्तीफा दे दूंगा. किसान आंदोलन के दौरान 600 किसानों की मौत पर मलिक ने कहा कि एक जानवर भी मरता है तो दिल्ली के नेता शोक संदेश जारी कर देते हैं, यहां 600 किसान मर गए लेकिन लोकसभा में प्रस्ताव पारित नहीं किया गया. जयपुर में एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि मैं किसानों के धरने पर आकर बैठ जाऊंगा. राजयपाल मलिक ने ये भी कहा कि अगर मैं इस पर कुछ बोलूंगा तो विवाद शुरू हो जायेगा. देखें और क्या बोले मेघालय के राज्यपाल.
Meghalaya Governor Satya Pal Malik has once again come out in support of the farmers' movement. Taking a jibe at the government, Malik said that even if an animal dies, the leaders of Delhi issue a condolence message, 600 farmers died but the resolution was not passed in the Lok Sabha. Watch what the Governor of Meghalaya said.