scorecardresearch
 
Advertisement

Mehul Choksi पर आज की सुनवाई टली, अब 1 जुलाई को हो सकता है फैसला

Mehul Choksi पर आज की सुनवाई टली, अब 1 जुलाई को हो सकता है फैसला

डोमिनिका में पकड़ाए मेहुल चोकसी को भारत लाने पर विदेश मंत्रालय का कहना है कि उसे यहां वापस लाने की हर संभव कोशिश की जा रही है. भारतीय विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने बताया कि मेहुल चोकसी इस वक्त डोमिनिका की हिरासत में है और वहां कुछ कानूनी कार्यवाही चल रही हैं. मेहुल चोकसी के डिपोर्टेशन को लेकर बुधवार को हाईकोर्ट में सुनवाई होनी थी, लेकिन इसे टाल दिया गया है. हालांकि, सुनवाई की अगली तारीख अभी तय नहीं की गई है. इसके साथ ही अब मेहुल चोकसी के भारत आने या एंटीगुआ भेजे जाने का फैसला भी टल गया है. देखें वीडियो.

The Dominican High Court adjourned fugitive businessman Mehul Choksi's case hearing to complete the pleadings. The next hearing date has not been fixed yet but is likely to take place around July 1. Watch the video for more information.

Advertisement
Advertisement