भारतीय बैंक का अरबों रुपया लेकर फरार मेहुल चोकसी क्या भारत लाया जा सकेगा? इस सस्पेंस से आज परदा हट सकता है. चोकसी केस पर आज शाम साढ़े छह बजे फिर से डोमिनिका हाईकोर्ट में सुनवाई होगी. हाईकोर्ट के आदेश में चोकसी को कल मजिस्ट्रेट कोर्ट में भी पेश किया गया था. डोमिनिका में मेहुल चोकसी कैसे पकड़ा गया? क्या वो गर्ल फ्रेंड लेकर वहां सैर सपाटा करने पहुंचा था? क्या उसे अगवा किया गया था? इसे लेकर सस्पेंस जारी है. देखें क्या बोलीं मेहुल चोकसी की पत्नी.
Sharda Raut, the investigating officer in Punjab National Bank (PNB) fraud case, will be bringing back Mehul Choksi from Dominica if he is deported to India. Sharda Raut, who is in Dominica with 6 other officials, including another CBI officer, is heading the operation to bring back Mehul Choksi. Ahead of the hearing in Dominican Court, Mehul Choksi's wife Priti Choksi broke her silence on AajTak. Watch the video.