प्रधानमंत्री BMW 7 Series Hi-Security Edition में चला करते थे इसके बाद पीएम के कारों के काफिले में रेंज रोवर सेंटिनल को शामिल किया गया. इसके अलावा टोयोटा की लैंज क्रूजर भी पीएम के काफिले में शामिल हैं. अब इस लिस्ट में Mercedes Maybach S650 का नाम भी शामिल हो चुका है, लेकिन दुनिया की प्रीमियम और लग्जरी कारों में से एक मर्सिडीज़ मेबैक की अपनी ही शान है और इसमें सुरक्षा के बेहतरीन इंतज़ाम भी हैं. पीएम मोदी की इस नई कार को दुनिया की सबसे सुरक्षित कारों में गिना जा रहा है. मर्सडीज-मेबैक एस650 गार्ड वीआर10 लेवल सुरक्षा से लैस है और इसे 2010 एक्सप्लोजन प्रूफ व्हीकल की रेटिंग भी मिली है यानी ये कार बम धमाके के ज़रिए किए गए हमले को नाकाम कर सकती है.
PM Narendra Modi is one of the most influential leaders in the world and he has recently got a new set of wheels that costs more than Rs 12 crore. The newest car in Prime Minister Narendra Modi’s convoy is the Mercedes-Maybach S650 Guard. This is an upgrade from the Range Rover Vogue and the Toyota Land Cruiser that he used until recently.