scorecardresearch
 
Advertisement

Delhi पर मौसम का डबल अटैक, New Year पर Third Degree का टॉर्चर!

Delhi पर मौसम का डबल अटैक, New Year पर Third Degree का टॉर्चर!

राजधानी दिल्ली वालों की मुश्किल दोहरी हो चुकी है. यहां सर्दी के साथ धुंध ने जीना मुहाल कर दिया है. बड़ी मुसीबत ये है कि आने वाले दिन लोगों के लिए और मुश्किल भरे हो सकते हैं. मौसम विभाग ने अगले 24 घंटे में पारा गिरने की भविष्यवाणी की है. दिल्लीवालों को कड़ाके की ठंड के बीच नए साल का स्वागत करना पड़ सकता है. उत्तर भारत का कोई शहर नहीं जो मौसम की मार से अछूता हो. यूपी में ठंड के साथ कोहरे ने कोहराम मचाया तो पंजाब में भी कोहरे की भारी मार पड़ी है. हिमाचल के कई इलाकों में पारा जमाव बिन्दु के इर्द गिर्द घूम रहा है तो उत्तराखंड भी जीरो डिग्री के पास है. देखें खास कार्यक्रम, चित्रा त्रिपाठी के साथ.

Advertisement
Advertisement