scorecardresearch
 
Advertisement

Delhi समेत उत्तर भारत में आज बारिश का अनुमान, पहाड़ी राज्यों में Orange Alert

Delhi समेत उत्तर भारत में आज बारिश का अनुमान, पहाड़ी राज्यों में Orange Alert

मौसम ने कहर ढा रखा है. कड़ाके की सर्दी में सिहरते उत्तर भारत पर अब बारिश की मार भी पड़ रही है. राजधानी दिल्ली और आसपास के इलाकों में सोमवार को करीब 3 घंटे तक बारिश हुई. आज भी बारिश के साथ ओले गिरने का अलर्ट है. उत्तर प्रदेश पंजाब-हरियाणा के साथ पहाड़ी इलाकों में भी यही हालात दिखे. दिल्ली समेत उत्तर भारत में आज भी बारिश का अनुमान जताया गया है. मौसम विभाग के मुताबिक दिल्ली में ओले भी गिरेंगे. वहीं पंजाब, हरियाणा समेत तीनों पहाड़ी राज्यों हिमाचल, उत्तराखंड और जम्मू-कश्मीर में जोरदार बारिश का अलर्ट है. दो-तीन दिनों तक बारिश के दौर के बाद फिर से शीतलहर का प्रकोप शुरू हो जाएगा, यानि सर्द आफत का फिलहाल कोई अंत नहीं है.

People across north India won't get a breather from rains anytime soon as the Indian Meteorological Department (IMD) has warned that 'intense' rainfall along with hailstorm and thunderstorms are expected till Tuesday in the region. Issuing an orange alert, the weather department has also warned that a 'severe' cold wave will hit Punjab, Delhi, Haryana, north Rajasthan and other parts of the region from January 7. Watch the video for more information.

Advertisement
Advertisement