आम आदमी पार्टी के नेता और दिल्ली सरकार में मंत्री सत्येंद्र जैन तिहाड़ जेल में बंद हैं लेकिन उनकी मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं. दरअसल ईडी ने अदालत में जैन पर आरोप लगाते हुए कहा था कि वे जेल में शानदार जीवन जी रहे हैं और मामले में अपने साथी आरोपियों से मुलाकात कर रहे हैं. अब इस मामले में MHA ने दिल्ली सरकार के चीफ सेक्रेट्री से रिपोर्ट मांगी है.