scorecardresearch
 
Advertisement

कोरोना पर केंद्र की नई गाइडलाइंस, जानें क्या होंगी बंदिशें

कोरोना पर केंद्र की नई गाइडलाइंस, जानें क्या होंगी बंदिशें

पिछली सर्दियों से कोरोना महामारी ने चीन के रास्ते दुनिया में दस्तक थी. इस साल फिर सर्दियां आ गई लेकिन कोरोना संकट जस का तस बना हुआ है. बल्कि अब तो हालात और भी बिगड़ने लगे हैं, क्योंकि संक्रमण कम होने के बाद फिर से रफ्तार पकड़ने लगा है. ऐसे में हिंदुस्तान में पाबंदियों का दौर भी लौटने लगा है. एक-एक करके कई राज्यों ने संक्रमण बढ़ता देख सख्ती शुरू कर दी है. दिल्ली सबसे ज्यादा मुश्किल है. कोर्ट भी राजधानी के हालात को भयानक बता चुका है. कोरोना पर केंद्र की नई गाइडलाइंस भी आ गई हैं. कंटेनमेंट जोन में और ज्यादा सख्ती होगी. वहीं बच्चों और बुजुर्गों को घर में ही रहने की सलाह दी गई है. देखें वीडियो.

The Ministry of Home Affairs (MHA) on Wednesday issued fresh Covid-19 guidelines in view of many states reported a fresh surge in coronavirus cases. The order issued today comes with strict guidelines for surveillance and containment. The measures suggested in the order will be effective from December 1 and last till December 31. Watch the video for more details.

Advertisement
Advertisement