एक शोध में यह पता चला कि नॉन स्टिक बर्तन लंबे इस्तेमाल के बाद माइक्रो प्लास्टिक यानि प्लास्टिक के कण छोड़ने लगते हैं जो खतरनाक होते हैं. अब इसके लिए कई विकल्प हैं. बर्तनों का व्यवसाय करने वाले एक व्यवसायी राजीव चपरिया ने नॉन स्टिक कुकिंग पैन के विभिन्न विकल्प दिखाए. देखें सूर्याग्नि रॉय की ये ग्राउंड रिपोर्ट.