मणिपुर में हिंसा का दौर जारी है. इस बीच आजतक की टीम इंफाल से लगभग 30 किलोमीटर दूर उस कौत्रुक गांव में पहुंची, जहां हिंसा के इस आक्रामक दौर की शुरुआत 1 सितम्बर को हुई. कौत्रुक गांव की स्थिति बेहद चिंताजनक है. गांव के ज्यादातर लोग दूसरे इलाकों में चले गए हैं. देखें ग्राउंड रिपोर्ट.