scorecardresearch
 
Advertisement

शाम 5 बजे Milkha Singh का अंतिम संस्कार, खेल मंत्री किरण रिजिजू भी होंगे शामिल

शाम 5 बजे Milkha Singh का अंतिम संस्कार, खेल मंत्री किरण रिजिजू भी होंगे शामिल

देश के दमदार धावक व अपनी उपलब्धियों से दुनिया में भारत का नाम करने वाले एथलीट मिल्खा सिंह का शुक्रवार देर रात निधन हो गया. कोरोना से ठीक होने के बाद वह कोरोना से जूझने के बाद फ्लाइंग सिख मिल्खा सिंह जिंदगी की जंग हार गए हैं. इसी हफ्ते उनकी पत्नी निर्मल मिल्खा सिंह का देहांत भी कोरोना की वजह से हो गया था. मिल्खा सिंह का अंतिम संस्कार आज शाम 5 बजे चंडीगढ़ के सेक्टर 25 स्थित श्मशान घाट में किया जाएगा. अंतिम दर्शन के लिए आज 3 बजे उनका पार्थिव शरीर उनके सेक्टर 8 स्थित घर पर रखा जाएगा. केंद्रीय मंत्री किरण रिजिजू भी अंतिम संस्कार में भाग लेंगे. देखें

Milkha Singh, popularly known as the Flying Sikh, died on Friday night, June 18, due to post-Covid complications in a Chandigarh hospital. As per the reports, the cremation of the iconic athlete will be held at 5 pm today in Chandigarh with full state honours.

Advertisement
Advertisement