Corona के खिलाफ जारी जंग में Vaccination का काम जोरों पर जारी है. इस बीच Indian Council of Medical Research (ICMR) ने दावा किया कि कोरोना वैक्सीनेशन प्रोग्राम (COVID-19 Vaccination) से संक्रमण को रोकने में काफी सफलता मिली है. ICMR का कहना है कि Corona Vaccine की पहली या दोनों Dose लेने वाले केवल 0.04% लोग यानी कि 10,000 लोगों में केवल 2 से 4 लोगों Corona संक्रमित पाए गए हैं.