scorecardresearch
 
Advertisement

Corona Vaccine लगवा चुके लोगों में से सिर्फ 0.04% हुए Positive, ICMR का दावा

Corona Vaccine लगवा चुके लोगों में से सिर्फ 0.04% हुए Positive, ICMR का दावा

Corona के खिलाफ जारी जंग में Vaccination का काम जोरों पर जारी है. इस बीच Indian Council of Medical Research (ICMR) ने दावा किया कि कोरोना वैक्सीनेशन प्रोग्राम (COVID-19 Vaccination) से संक्रमण को रोकने में काफी सफलता मिली है. ICMR का कहना है कि Corona Vaccine की पहली या दोनों Dose लेने वाले केवल 0.04% लोग यानी कि 10,000 लोगों में केवल 2 से 4 लोगों Corona संक्रमित पाए गए हैं.

Advertisement
Advertisement