scorecardresearch
 
Advertisement

मंत्री अनिल व‍िज Corona पॉजिटिव: Covaxin पर उठे सवाल, भारत बायोटेक ने जारी क‍िया बयान

मंत्री अनिल व‍िज Corona पॉजिटिव: Covaxin पर उठे सवाल, भारत बायोटेक ने जारी क‍िया बयान

अभी 15 दिन पहले हरियाणा के गृह और स्वास्थ्य मंत्री का जिम्मा संभाल रहे अनिल विज ने भारत बायोटेक की कोवैक्सिन के तीसरे फेज के ट्रायल में हिस्सा लिया था. उन्होंने कोवैक्सिन परीक्षण में वॉलंटियर के तौर पर खुद को टीका लगवाया. लेकिन अब मंत्री अनिल विज कोरोना वायरस से संक्रमित हो गए हैं. अनिल विज को कोवैक्सिन का दूसरा डोज लगना था. अब लोगों में तमाम तरह के सवाल उठ रहे हैं. भारत बायोटेक ने बयान जारी करके वैक्सिनेशन की पूरी प्रक्रिया समझाई है और लोगों को बताया है कि वैक्सीन पूरी तरह से कारगर है.

Anil Vij, the Home and Health Minister of Haryana, took part in Bharat Biotech's third phase trial of Covaxin. He got himself vaccinated as a volunteer in the Covaxintrial. But now Minister Anil Vij has become infected with the Coronavirus. Many questions are being raised on Covaxin, Bharat Biotech has issued a statement explaining the entire process of vaccination.

Advertisement
Advertisement