Bhilwara Murder Case: बीजेपी का आरोप है कि राजस्थान में हिंदू टारगेट किए जा रहे हैं और मुख्यमंत्री गहलोत खामोश हैं. दरअसल आदर्श तापड़िया नाम के युवक की हत्या मामूली विवाद में कर दी जाती है जिसके बाद आरोपी मौके से फरार हो जाते हैं. कई घंटे बाद 3 आरोपी पकड़े भी जाते हैं लेकिन जिस तरह से वारदात को अंजाम दिया गया, उसे लेकर शहर में रोष है. इस मामले ने सियासी रंग ले लिया है लेकिन प्रशासन इस कोशिश में है कि किसी तरह से हत्या के बाद हिंसा को बढ़ने से रोका जाए. इस वीडियो में देखें कि भीलवाड़ा मर्डर पर क्या बोले बीजेपी सांसद.
Tension raised in Rajasthan's Bhilwara after a 22-year-old Hindu youth identified as Adarsh Tapadia was allegedly stabbed to death by members of another community.