कोरोना की मार से सिर्फ उत्तर प्रदेश के बड़े शहर ही नहीं जूझ रहे हैं. कोरोना का खतरा करीब-करीब पूरे प्रदेश में पैर पसार चुका है. लेकिन इस संकट के बीच भी लापरवाही की तमाम तस्वीरें सामने आ रही है. जो महामारी के इस दौर में बेहद चिंताजनक हैं. उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर के अस्पताल से बेहद चिंताजनक खबर आई है. आरोप है कि इस अस्तपाल में एक कोरोना मरीज की मौत के बाद परिवार वालों से ही शव को पैक कराया गया. जिसे लेकर विधायक भड़के हुए हैं. देखिए ये वीडियो.
India on Saturday registered the biggest daily spike of over 2.34 lakh Covid-19 cases as several states continue to struggle with a shortage of hospital beds. But amid this crisis, many news of negligence are surfacing. In a hospital in Mirzapur, Uttar Pradesh, it is alleged that after the death of a corona patient, family members have to pack the dead body. Watch this report.