आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जन्मदिन है, वो 70 वर्ष के हो गए हैं. इस मौके पर प्रधानमंत्री मोदी को देश-दुनिया से बधाई संदेश मिल रहे हैं. लेकिन आज हम उस संदेश की बात करेंगे, जो प्रधानमंत्री मोदी ने चीन को दिया है. और वो संदेश ये है कि अगर लद्दाख में चीन ने युद्ध किया, तो भारत वो युद्ध, अक्साई चिन की जमीन को चीन से वापस लेने के लिए लड़ेगा. प्रधानमंत्री मोदी, लद्दाख दौरे के वक्त ये संदेश चीन को दे चुके थे. आज रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने तीन दिन में दूसरी बार संसद से ये मैसेज चीन को दिया है. इसलिए अब हम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के इसी मिशन अक्साई चिन को डिकोड करेंगे, जिसमें चीन के लिए वो चेतावनी है, जिसे नजरअंदाज करना उसे भारी पड़ सकता है.