कोरोना संक्रमण की ये लड़ाई अब बेहद गंभीर मोड़ पर है और ऐसे वक्त पर फ्रंट लाइन वर्कर अपनी पूरी क्षमता से कोरोना से लड़ रहे हैं. भारतीय वायुसेना के जांबाज अफसर उन्हीं में से एक हैं. ऑक्सीजन की मांग बढ़ने पर भारतीय वायुसेना युद्धस्तर पर सप्लाई को बहाल रखने की कोशिश में है. ये भी कहा जा सकता हैं कि कोविड आपातकाल में भारतीय वायुसेना सांसों के लिए संकटमोचक बनी हुई है. देखिए ये EXCLUSIVE रिपोर्ट.