देश ने जनरल बिपिन रावत के रूप में एक महायोद्धा खो दिया है. जनरल बिपिन देश के पहले सीडीएस बनें लेकिन अपने चार दशकों के करियर में वो हमेशा अगल सोच और वर्किंग स्टाइल के लिए जाने गए. जनरल बिपिन रावत के चले जाने से सेना को काफी फर्क पड़ेगा. उत्तराखंड के एक छोटे से गांव से आए जनरल बिपिन रावत देश के हर नौजवान के लिए उम्मीद की किरण हैं. उनका पूरा सफरनामा राष्ट्र सेवा और राष्ट्र रक्षा को समर्पित रहा. इस वीडियो में जानें कैसे सर्जिकल स्ट्राइक से ऑपरेशन म्यांमार, बिपिन रावत की अगुवाई में अंजाम दिए गए ये मिशन.
The country has lost a great warrior General Bipin Rawat. General Bipin became the first CDS of the country but in his career spanning four decades, he was always known for different thinking and working style. Watch Video