scorecardresearch
 
Advertisement

VIDEO: बीदर में बवाल, मस्जिद परिसर में पूजा और जयकारा

VIDEO: बीदर में बवाल, मस्जिद परिसर में पूजा और जयकारा

कल रात करीब दो बजे कुछ लोगों ने कर्नाटक के ऐतिहासिक महमूद गवान मस्जिद और मदरसा परिसर में घुस कर लोगों ने हिन्दू धर्म की जय, जय भवानी माता की जय और वंदे मातरम के नारे लगाए. इस मामले में दर्ज एफआईआर के मुताबिक ताला तोड़कर भीड़ दाखिल हुई थी. वहां मौजूद सुरक्षा गार्ड को धमकी भी दी गई. एफआईआर में आरोप लगाया गया है कि उपद्रवियों ने मदरसा को भी नुकसान पहुंचाया. मदरसा और मस्जिद की दीवार को कचरा फेंकर गंदा कर दिया. एफआईआर में नौ लोगों के नाम हैं.

At least nine people were booked for being a part of the mob that entered and shouted slogans at Mahmood Gewan Madarsa and Mosque in Bidar.

Advertisement
Advertisement