उत्तर पूर्वी दिल्ली के नंद नगरी इलाके के सुंदर नगरी में मानसिक रूप से बीमार से एक लड़का मॉब लिंचिंग का शिकार हो गया. स्थानीय लोगों के मुताबिक मोहम्मद ईसार को लोगों ने लोहे के खम्भे से बांधकर इतना पीटा कि उसकी दर्दनाक मौत हो गयी.
In North East Delhi, according to the local people, people tied Mohammad Isaar to an iron pole and beat him so much that he died a painful death.