scorecardresearch
 
Advertisement

Moderna Vaccine को भारत में मिली मंजूरी, Corona के खिलाफ है कितनी प्रभावशाली, देखें

Moderna Vaccine को भारत में मिली मंजूरी, Corona के खिलाफ है कितनी प्रभावशाली, देखें

देश में कोरोना वायरस के खिलाफ चल रहे वैक्सीनेशन अभियान को अब तेज कर दिया गया है. वैक्सीनेशन अभियान को तेज करने के लिए कोविशील्ड, कोवैक्सीन और स्पुतनिक V के अलावा एक और वैक्सीन को मंजूरी दे दी गई है. अमेरिकी कंपनी मॉडर्ना की वैक्सीन को भारत में इमरजेंसी इस्तेमाल के लिए मंजूरी मिल गई है. इस बात की जानकारी नीति आयोग के सदस्य डॉ. वीके पॉल ने स्वास्थ्य मंत्रालय की प्रेस कॉन्फ्रेंस में दी. कोविशील्ड, कोवैक्सीन और स्पुतनिक V के बाद मॉडर्ना चौथी वैक्सीन है जिसे भारत में मंजूरी मिली है. कोरोना के खिलाफ कितनी असरदार होगी ये वैक्सीन, देखिए.

The COVID-19 vaccination drive is going on in full swing in the country. Besides Covishield, Covaccine, and Sputnik V, Moderna's Covid-19 vaccine will also be available in the country soon. The Indian government has granted emergency use approval to Moderna's Covid-19 vaccine. See how effective this vaccine will be against Corona.

Advertisement
Advertisement