scorecardresearch
 
Advertisement

Modi Cabinet Expansion: सामने आई फाइनल लिस्ट, देखें कौन से 43 नेता लेंगे शपथ

Modi Cabinet Expansion: सामने आई फाइनल लिस्ट, देखें कौन से 43 नेता लेंगे शपथ

केंद्रीय मंत्रिमंडल का आज शाम 6 बजे विस्तार होना है. पीएम मोदी की कैबिनेट में शामिल हो रहे 43 नेताओं की फाइनल लिस्ट आ गई है. इस लिस्ट में कई बड़े नामों को जगह दी गई है. मसलन, कांग्रेस से आए ज्योतिरादित्य सिंधिया, इसके अलावा नारायण तातू राणे, सर्बानंद सोनेवाल, सर्बानंद सोनोवाल, डॉ. वीरेंद्र कुमार, रामचंदर प्रसाद सिंह, अश्विनी वैष्णव, पशुपति कुमार पारस, किरेन रिजिजु, राज कुमार सिंह, हरदीप सिंह पुरी, मनसुख मंडविया,मनसुख मांडविया, समेत कई अन्य नेताओं के नाम इस लिस्ट में शामिल हैं. इसके अलावा भूपेंद्र यादव, पुरुषोत्तम रुपाला, जी किशन रेड्डी, अनुराग सिंह ठाकुर, पंकज चौधरी, अनुप्रिया सिंह पटेल, सत्यपाल सिंह बघेल, राजीव चंद्रशेखर, शोभा करंदलाजे को भी मंत्रिमंडल में शामिल करने का फैसला लिया गया है. ज्यादा जानकारी के लिए देखें वीडियो.

Forty-three new ministers are likely to be inducted into the Narendra Modi-led Union Cabinet this evening. The ministerial probables met Prime Minister Narendra Modi at his residence earlier in the day. The 43 leaders who are likely to take oath include those who are getting a promotion. The list has a mix of youth and those who come with rich administrative experience, including former chief ministers.

Advertisement
Advertisement