scorecardresearch
 
Advertisement

Modi Cabinet Expansion: Mission UP से लेकर 2024 चुनाव पर नजर! जानें कैबिनेट विस्तार की वजह

Modi Cabinet Expansion: Mission UP से लेकर 2024 चुनाव पर नजर! जानें कैबिनेट विस्तार की वजह

केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार के कैबिनेट में जल्द ही बड़ा फेरबदल हो सकता है. इसी हफ्ते केंद्रीय मंत्रिमंडल में ये बदलाव होने की उम्मीद है. सरकार के दूसरे कार्यकाल में होने जा रहा ये पहला कैबिनेट विस्तार है, ऐसे में माना जा रहा है कि ये कोई छोटा नहीं, बल्कि एक बड़ा फेरबदल होगा. सूत्रों के मुताबिक, इस बार मोदी कैबिनेट में करीब 20 नए चेहरों को जगह मिल सकती है. कैबिनेट विस्तार में मुख्य रूप से फोकस पश्चिम बंगाल, महाराष्ट्र और उत्तर प्रदेश पर किया जा सकता है. यहां के नेताओं को मंत्री पद मिल सकता है. इस वीडियो में समझें कैबिनेट विस्तार की क्या है वजह. ज्यादा जानकारी के लिए देखें वीडियो.

As many as 20 new ministers could take oath when Prime Minister Narendra Modi expands the Council of Ministers. This would be the first Cabinet expansion exercise of the Modi government that stormed to power in 2019 for the second term in a row. In this video, watch what is the reason behind cabinet expansion.

Advertisement
Advertisement