scorecardresearch
 
Advertisement

Modi Cabinet Expansion: स्वास्थ्य मंत्रालय किसे मिलेगा? क्या बोले वरिष्ठ पत्रकार शशि शेखर

Modi Cabinet Expansion: स्वास्थ्य मंत्रालय किसे मिलेगा? क्या बोले वरिष्ठ पत्रकार शशि शेखर

मोदी कैबिनेट का आज विस्तार होगा. इस विस्तार से पहले कई मंत्रियों की छुट्टी की जा रही है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन ने इस्तीफा दे दिया है. कोरोना की दूसरी लहर को लेकर जिस तरह मोदी सरकार सवालों के घेरे में आई, उसका खामियाजा अब डॉ. हर्षवर्धन को उठाना पड़ा है. हर्षवर्धन के पास विज्ञान और तकनीक मंत्रालय भी था. यानी हर्षवर्धन के इस्तीफे से दो भारी-भरकम मंत्रालय खाली हो गए हैं. हर्षवर्धन के इस्तीफे के बाद सवाल उठ रहे हैं कि आखिर स्वास्थ्य मंत्रालय किसे मिलेगा? आजतक पर इस बारे में बात की वरिष्ठ पत्रकार शशि शेखर ने. उन्होंने कहा कि जिसको भी स्वास्थ्य मंत्रालय मिलेगा उस पर बड़ी जिम्मेदारी होगी और मोदी जी का कॉन्फिडेंस भी उस पर होगा. उन्होंने कहा कि जो भी स्वास्थ्य मंत्रालय संभालेगा वो पीएम मोदी का भरोसेमंद होगा. ज्यादा जानकारी के लिए देखें वीडियो.

Union Health Minister Harsh Vardhan and his deputy Ashwini Chaube both resigned today ahead of Prime Minister Narendra Modi's cabinet reshuffle, becoming the most significant casualties of a mega government reset seen by many as course-correction before key polls. Now, after the resignation of Dr Harsh Vardhan, the question arises who will take the charge of the health ministry? Watch what Shashi Shekhar said.

Advertisement
Advertisement