scorecardresearch
 
Advertisement

तय हुआ विभाग, Jyotiraditya Scindia को मिला नागरिक उड्डयन मंत्रालय

तय हुआ विभाग, Jyotiraditya Scindia को मिला नागरिक उड्डयन मंत्रालय

आज मोदी सरकार के मंत्रिमंडल का विस्तार हुआ. इस दौरान कुल 43 नए मंत्रियों ने मंत्रीपद की शपथ ली. कैबिनेट विस्तायर में 15 कैबिनेट और 28 राज्य मंत्रियों ने शपथ ली है. इसी बीच विभागों के बंटवारे को लेकर अब बड़ी खबर सामने आ रही है. ज्योतिरादित्य सिंधिया को नागरिक उड्डयन मंत्रालय की जिम्मेदारी सौंपी गई है. वहीं, हरदीप पुरी को पेट्रोलियम व शहरी विकास मंत्री बनाया गया है. अनुराग ठाकुर को खेल मंत्री तो धर्मेंद्र प्रधान को शिक्षा मंत्रालय का जिम्मा सौंपा गया है. इन सबके इस बार मंत्रिमंडल में 7 महिलाओं को भी शामिल किया गया. देखें वीडियो.

A total of 43 new ministers took oath as ministers. Out of which 15 cabinet and 28 ministers sworn in this ceremony. Along with this division of departments is also decided. Jyotiraditya Scindia has been given the responsibility of the Ministry of Civil Aviation. On the other hand, Hardeep Puri has been made the Minister of Petroleum and Urban Development. Watch video.

Advertisement
Advertisement