प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की नई टीम तैयार हो गई. सभी की ताजपोशी हो गई, सभी मंत्रियों ने राष्ट्रपति की उपस्थिति में अपने-अपने पदों के लिए शपथ ग्रहण कर लिया है. मोदी सरकार की पहली और दूसरी पारी में अब तक का सबसे बड़ा फेरबदल हुआ है. मध्य प्रदेश में कांग्रेस की सरकार को गिरवाकर फिर से भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनवाने में ज्योतिरादित्य सिंधिया का अहम रोल रहा था और इसके इनाम के रूप में उन्हें मिली कैबिनेट में जगह. सिंधिया को केंद्रीय मंत्रिमंडल में जगह दी गयी है. अपनी नई जिम्मेदारी के बारे में बात करते हुए सिंधिया ने कहा कि कोशिश करूंगा कि सबकी आशाओं पर खरा उतरूं. देखें वीडियो.
Prime Minister Narendra Modi's new team is ready. All the ministers have taken oath for their respective posts in the presence of the President. Jyotiraditya Scindia, who played an important role in Madhya Pradesh BJP's government formation, has been made a cabinet minister. Talking about his new responsibility, Scindia said that I will try to live up to everyone's expectations. View video.