scorecardresearch
 
Advertisement

Modi Cabinet के गिरे बड़े विकेट, Ravi Shankar और Prakash Javadekar का भी इस्तीफा

Modi Cabinet के गिरे बड़े विकेट, Ravi Shankar और Prakash Javadekar का भी इस्तीफा

केंद्रीय मंत्रिमंडल का आज शाम 6 बजे विस्तार होना है. पीएम मोदी की कैबिनेट में शामिल हो रहे 43 नेताओं की फाइनल लिस्ट आ गई है. लेकिन इस विस्तार से पहले कई बड़े मंत्रियों तक की छुट्टी हो गई. कानून मंत्री रविशंकर प्रसाद और प्रकाश जावडेकर ने भी विस्तार से पहले इस्तीफा दे दिया है. इससे पहले डॉ. हर्षवर्धन, बाबुल सुप्रियो, रमेश पोखरियाल निशंक, राव साहेब दानवे पाटिल, सदानंद गौड़ा, देबोश्री चौधरी, संतोष गंगवार, संजय धोत्रे, रतन लाल कटारिया और प्रताप सारंगी ने अपने पद से इस्तीफा दिया है. ज्यादा जानकारी के लिए देखें ये वीडियो.

Union Information and Broadcasting Minister Prakash Javadekar and IT Minister Ravi Shankar Prasad have joined the list of ministers who have tendered their resignation ahead of the major Cabinet expansion-cum-reshuffle today. Watch the video for more information.

Advertisement
Advertisement