scorecardresearch
 
Advertisement

Mandaviya से लेकर Pradhan को नई जिम्मेदारियां, नए मंत्रियों के सामने कितनी बड़ी चुनौतियां?

Mandaviya से लेकर Pradhan को नई जिम्मेदारियां, नए मंत्रियों के सामने कितनी बड़ी चुनौतियां?

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यकाल 2.0 के कैबिनेट विस्तार का कार्यक्रम राष्ट्रपति भवन में बुधवार को पूरा हो गया. जिसमें बड़े फेरबदल देखने को मिले हैं. मंत्रिमंडल में 15 कैबिनेट, 28 राज्य मंत्रियों ने शपथ ली. मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल में यह पहली बार है जब कैबिनेट में फेरबदल हुआ है. जिस कोरोना से निपटने की नाकामी में हर्षवर्धन निपट गए उसी कोरोना को निपटाने की चुनौती अब हसमुख मंडाविया पर है. हवाई जहाज वाला विभाग देखते रहे हरदीप पुरी को अब पेट्रोलियम मंत्रालय का प्रभार मिला है और आज ही देश के कई शहरों में पेट्रोल की कीमत 100 से भी काफी आगे निकल गई. मतलब चेहरे भले ही बदल गए हों पर देश के सामने चुनौतियां अभी भी वही हैं. देखिए ये Video.

Around 43 MPs took oath in Union Cabinet expansion on Wednesday. This was the first mega cabinet expansion of the second term of the Narendra Modi government. After Wednesday's expansion, the faces leading crucial departments may have changed but India still faces challenges like the COVID pandemic, rising fuel prices, and many more. Watch the video.

Advertisement
Advertisement