आज मोदी कैबिनेट के शपथ ग्रहण समारोह के दौरान त्रिपुरा से खेती किसानी करने वालीं सांसद प्रतिमा भौमिक ने कैबिनेट मंत्री के तौर पर शपथ ली. प्रतिमा भौमिक जो कि बायो साइंस में ग्रेजुएट हैं. वे पश्चिमी त्रिपुरा से हैं और आज वो मोदी मंत्रिमंडल में बतौर राज्य मंत्री शामिल हो रहीं हैं. प्रतिमा भौमिक बहुत ही विनम्र पृष्ठभूमि से हैं और आज उनके लिए बहुत खास दिन है कि उन्होंने मोदी कैबिनेट में राज्य मंत्री के पद की शपथ ली है. देखें ये वीडियो.
While swearing-in ceremony of the Modi cabinet, Pratima Bhowmik, MP from Tripura, took an oath as a union minister. Pratima Bhowmik is a graduate of BioScience. She is from West Tripura and today she is joining the Modi cabinet as a Minister of State. Pratima Bhowmik is from a very humble background and today is a very special day for her that she has been appointed as a Minister of State in the Modi cabinet. Watch this video.