scorecardresearch
 
Advertisement

PM Modi with NRIs in Copenhagen: कोपेनहेगन में भारतीय समुदाय के बीच मोदी, डेनमार्क पीएम ने क‍िया मंच साझा

PM Modi with NRIs in Copenhagen: कोपेनहेगन में भारतीय समुदाय के बीच मोदी, डेनमार्क पीएम ने क‍िया मंच साझा

डेनमार्क में प्रधानमंत्री मेटे फ्रेडरिक्सन से अहम मुलाकात के बाद पीएम नरेंद्र मोदी अब वहां पर रह रहे भारतीय समुदाय को संबोधित करने पहुंचे. बेला सेंटर में बड़ी संख्या में आए भारतीय समुदाय के लोगों से अपनी मन की बात करने पहुंचे. कल सोमवार को भी मोदी द्वारा जर्मनी में रहे भारतीय समुदाय से बात की गई थी. तब उन्होंने अपनी सरकार की सफलता बताने से लेकर भविष्य की रणनीति पर विस्तार से चर्चा की थी. वहां मौजूद भारतीय समुदाय से बात करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा है कि डेनमार्क और भारत के रिश्ते काफी मजबूत हैं. आज जैसे ही पीएम मोदी बेला सेंटर पहुंचे, वहां भारतीयों में अलग ही उत्साह देखा गया. प्रधानमंत्री मोदी के संबोधन के पहले व‍िदेशी धरती पर भारत का राष्ट्रगाण गाया गया और पूरी धरती जन गण मन से गूंज उठी. देखें ये वीडियो.

Prime Minister Narendra Modi arrived in Denmark on the second leg of his three-nation Europe trip during which he will hold talks with his Danish counterpart Mette Frederiksen and attend the 2nd India-Nordic Summit. PM Modi addressed the NRIs at Community reception at Copenhagen, Denmark. Before PM's address, Indian National Anthem was sung in Copenhagen. Watch this video.

Advertisement
Advertisement