286 वर्ष के बाद आज वाराणसी में काशी विश्वनाथ धाम का लोकार्पण प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा हो चुका है. काशी विश्वनाथ धाम का ये नया अवतार अद्भुत और अलौकिक है. आज वाराणसी में लोकार्पण के दौरान पीएम मोदी के कई अंदाज भी दिखाई दिए. लोगों के बीच जब पीएम मोदी पहुंचे तो एक व्यक्ति ने उन्हें अपनी पगड़ी पहना दी. उन्हौंने गंगा के पवित्र जल से बाबा विश्वनाथ का जलाभिषेक किया और क्रूज पर लगातार हाथ हिलाकर काशिवाशियों का अभिवादन भी स्वीकार किया. इसके अलावा केदार घाट, नारद घाट, चौकी घाट और हनुमान घाट सब जगह जबरदस्त लोगों की भीड़ नजर आई. अपने भाषण में पीएम मोदी ने कहा कि आज का भारत केवल मंदिर ही नहीं मेडिकल कॉलेज, हाईवे बना रहा है, विकास का नया अध्याय लिख रहा है. इसके साथ ही एक और बड़ी खबर है जिस पर आज हर भारतीय गर्व महसूस कर रहा होगा. भारत की हरनाज संधु ने मिस यूनिवर्स का खिताब जीत लिया है. मिस यूनिवर्स का टाइटल सुनते ही हरनाज की आंखों में आंसू आ गए थे. 21 साल की हरनाज संधु पेशे से एक मॉडल हैं. मिस यूनिवर्स की ये प्रतियोगिता इजराइल में हुई. देखें वीडियो.