scorecardresearch
 
Advertisement

Farmers को भेजा गया नया प्रस्ताव, Modi Government दर्ज मामले वापस लेने तैयार

Farmers को भेजा गया नया प्रस्ताव, Modi Government दर्ज मामले वापस लेने तैयार

सरकार ने एक बार फिर किसानों के सामने नया प्रस्ताव भेजा है. कल किसानों ने ड्राफ्ट लौटाकर कुछ स्पष्टीकरण मागे थे. आज सरकार ने फिर से नया प्रस्ताव भेजा. सूत्रों के मुताबिक सरकार तुरंत प्रभाव से केस वापस लेने की मांग पर सरकार राजी हो गई है. अब आंदोलन खत्म होने की दिशा में चल रही है निर्णायक बैठक. हालांकि केंद्र के नए प्रस्ताव पर भी किसान नेता संतुष्ट नहीं. हालांकि उस प्रस्ताव पर भी अपना संशोधन लाने पर मीटिंग में विचार चल रहा है हालांकि मुआवजे की रकम को लेकर भी किसान नेता राजी नहीं, विंदुवार विचार चल रहा है.

The government has once again sent a new proposal to the farmers. Yesterday the farmers returned the draft and asked for some clarifications. Today the government again sent a new proposal. According to sources, the government has agreed to the demand to withdraw the case with immediate effect. Watch Video.

Advertisement
Advertisement