Bullet Train के बाद Modi Sarkar ने Maglev Train को चलाने की तरफ कदम बढ़ा दिए हैं. इसके लिए सरकारी कंपनी Bharat Heavy Electricals Ltd (BHEL) ने SwissRapide AG के साथ साझेदारी की है. खुद BHEL ने इसकी जानकारी दी है. Meglev Train की बात करें तो ये दो शब्दों से मिलकर बना है, Magnetic levitation यानी चुंबकीय शक्ति से Train को हवा में ऊपर उठाकर चलाना.