वक्फ संशोधन बिल आज राज्यसभा में पेश होगा. बिल पास करने के लिए 119 सांसदों की जरूरत है, जबकि एनडीए के पास 125 सांसद हैं. विपक्ष ने इस बिल को नाजायज और संविधान पर हमला बताया है. सोनिया गांधी ने कहा कि भाजपा स्थायी ध्रुवीकरण चाहती है.