मोदी कैबिनेट के विस्तार में जिन सांसदों को मंत्रिमंडल में जगह मिली, उनके समर्थकों में जश्न का माहौल छा गया. दिल्ली से आरा और मिर्जापुर से सिंधुदुर्ग तक जम कर आतिशबाजी हुई और मिठाइयां बांटी गई. कोरोना काल में लंबे लॉकडाउन के बाद अजमेर में कल की शाम कुछ अलग थी. मोदी सरकार में जगह पाने वाले भूपेंद्र यादव के घर के बाहर उत्सव जैसा नजारा था. पटाखे फोड़े गए, जमकर डांस मस्ती की गई और फिर सबने मुंह मीठा किया. अनुप्रिया पटेल जिन्होंने कल मोदी सरकार के मंत्री के रूप में शपथ ली उनके लिए अपना दल के कार्यकर्ताओं ने जश्न मनाया और खुशी से झूमते नजर आए. देखें ये वीडियो.
In the expansion of the Modi cabinet, there was an atmosphere of celebration among the supporters of the MPs who got a place in the cabinet. From Delhi to Arrah and from Mirzapur to Sindhudurg, there was a huge celebration. The celebrators did fireworks and distributed sweets expressing their contentment. After a long lockdown during the Corona period, there was a festive look in Ajmer outside the house of Bhupendra Yadav, who got a place in the Modi Government yesterday. Apna Dal workers celebrated for Anupriya Patel who sworn in as a union minister in the Modi Cabinet. Watch this video.