scorecardresearch
 
Advertisement

BJP's Grand Victory in Uttar Pradesh: मोदी-योगी की जोड़ी ने कैसे बीजेपी को यूपी में दिलाई जीत?

BJP's Grand Victory in Uttar Pradesh: मोदी-योगी की जोड़ी ने कैसे बीजेपी को यूपी में दिलाई जीत?

यूपी चुनाव में योगी और मोदी की जोड़ी एक और एक ग्यारह वाली जोडी साबित हुई. बीजेपी ने योगी के चेहरे पर दांव लगाया तो पीएम मोदी की विकास योजनाओं पर वोट मांगा. मोदी हमेशा की तरह यूपी के प्रचार युद्ध में सबसे आगे रहे, और यूपी ने यही दिखाया कि वो आज भी मोदी के साथ खड़ा है. यूपी चुनाव में सीएम उम्मीदवार को लेकर बीजेपी किसी गफलत में नहीं दिखी. प्रचार अभियान की शुरुआत में ही बीजेपी ने तय कर दिया कि योगी आदित्यनाथ ही बीजेपी का चेहरा होंगे और फिर पीएम मोदी का संदेश भी एकदम साफ था. पांच राज्यों के चुनावी नतीजे आने के बाद लखनऊ में पहले सीएम योगी कार्यकर्ताओं के बीच आए और फिर दिल्ली में पीएम मोदी का कार्यकर्ताओं के बीच आना हुआ. खुद मोदी ने यूपी में बीजेपी पर जनता के विश्वास की वजह बताई. समझाया कि आखिर यूपी ने इतनी गर्मजोशी से बीजेपी को क्यों गले लगाया. ज्यादा जानकारी के लिए देखें वीडियो.

The ruling BJP has written history in Uttar Pradesh. UP CM Yogi Adityanath returned to power for the second time in Uttar Pradesh. The duo of Yogi and Modi helped the party to win Uttar Pradesh. In this video, watch an in-depth analysis of BJP's victory in Uttar Pradesh.

Advertisement
Advertisement