scorecardresearch
 
Advertisement

Mohali Blast: कौन है हरविंदर सिंह रिंदा जो पाकिस्तान से कर रहा हिंदुस्तान के खिलाफ साजिश?

Mohali Blast: कौन है हरविंदर सिंह रिंदा जो पाकिस्तान से कर रहा हिंदुस्तान के खिलाफ साजिश?

क्या मोहाली में इंटेलिजेंस ब्यूरो की बिल्डिंग में धमाका एक आतंकी साजिश है? क्या इस वारदात के पीछे खालिस्तानी साजिश से जुड़े आतंकी हैं? सुरक्षा एजेंसियां इन सवालों के जवाब ढूंढने में लगी हैं और पाकिस्तान में जा छिपे एक ऐसे आतंकी की कुंडली भी खंगाल रही है जिसे इस धमाके का मास्टर माइंड माना जा रहा है. उसका नाम है हरविंदर सिंह रिंदा. हरविंदर सिंह ने शिव सेना हिंद के नेताओं को भी जान से मारने की धमकियां दी थीं. आखिर कौन है ये रिंदा और किस तरह पिछले कई साल से ये भारत विरोधी साजिशों को रचने के काम में लगा है, जानिए इस स्पेशल रिपोर्ट में.

Security agencies are trying to find answers to several questions related to the Mohali blast. They are also investigating terrorist hiding in Pakistan, who is believed to be the mastermind of this blast whose name is Harvinder Singh Rinda. Know who is Rinda.

Advertisement
Advertisement