scorecardresearch
 
Advertisement

India को Pakistan बनाने की कोशिश हो रही, देखें जनसंख्या नियंत्रण पर क्या बोले Mohan Bhagwat

India को Pakistan बनाने की कोशिश हो रही, देखें जनसंख्या नियंत्रण पर क्या बोले Mohan Bhagwat

जनसंख्या नियंत्रण को लेकर बीते कुछ समय से चल रही चर्चा के बीच राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रमुख मोहन भागवत ) का एक बयान सामने आया है. असम के गुवाहाटी में मोहन भागवत ने एक कार्यक्रम में कहा कि साल 1930 से ही देश में मुस्लिम आबादी को बढ़ाने की कोशिशें चल रही हैं. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि इसकी वजह भारत को पाकिस्तान बनाना की कोशिश रही है. संघ प्रमुख मोहन भागवत ने कहा, 1930 से ही संगठित तरीके से मुस्लिम आबादी को बढ़ाने की कोशिशें हुई हैं, ताकि उनकी ताकत को बढ़ाया जा सके. इसकी वजह उन्होंने गिनाई कि ऐसी कोशिश इसलिए हो रही ताकि इस देश को पाकिस्तान बनाया जा सके. ये सब पंजाब, सिंध, असम, बंगाल और आसपास के क्षेत्रों के लिए प्लान किया गया था, जिसमें कुछ हद तक सफलता भी मिली. ज्यादा जानकारी के लिए देखें वीडियो.

Rashtriya Swayamsevak Sangh (RSS) chief Mohan Bhagwat on Wednesday said that there has been an organised attempt to increase Muslim population in India since 1930. Speaking at an event in Guwahati, the RSS chief said these attempts were being made with a motive of establishing Muslims dominance and making this country Pakistan.

Advertisement
Advertisement