scorecardresearch
 
Advertisement

मानसून की बारिश से कहीं राहत, कहीं आफत, देखें ब्रेकिंग न्यूज

मानसून की बारिश से कहीं राहत, कहीं आफत, देखें ब्रेकिंग न्यूज

गुजरात के नवसारी में भारी बारिश से अंबिका और पूर्णा नदी तबाही मचा रही है. पुर्ण नदी खतरे के निशान से ऊपर होने की वजह से कई निचले इलाक़े में पानी भर गया है. निचले इलाके से लोगों को बोट से निकाला जा रहा है. इन लोगों को पास के स्कूल में शिफ्ट किया जा रहा है. आज नवसारी दमकल विभाग की टीम ने एक नवजात शिशु और उसकी माता का रेस्क्यू ऑपरेशन किया. गर्मी और उमस के लंबे दौर के बाद दिल्ली एनसीआर में राहत की बारिश हुई तो गुजरात, एमपी और महाराष्ट्र आफत की मूसलाधार बारिश का दौर जारी है. देखें शुभांकर मिश्रा के साथ ब्रेकिंग न्यूज.

Ambika and Poorna rivers are causing havoc due to heavy rains in Navsari, Gujarat. The rivers are flowing above the danger mark, due to which many low-lying areas have been flooded. People are being evacuated from the low-lying area by boat. Watch breaking news.

Advertisement
Advertisement