scorecardresearch
 
Advertisement

Flood Crisis: शहर-शहर आसमानी आफत, गुजरात-MP में बाढ़-बारिश से बढ़ी परेशानी

Flood Crisis: शहर-शहर आसमानी आफत, गुजरात-MP में बाढ़-बारिश से बढ़ी परेशानी

शहर शहर पानी का कहर देखने को मिल रहा है. गुजरात के कई शहरों में बाढ़ और बारिश से बेबसी का आलम ये है कि फसल से लेकर व्यापार तक डूबने की कगार पर पहुंच गए हैं. सरदार सरोवर बांध पर दबाव इतना बढ़ गया कि इसके 23 गेट खोलने को मजबूर होना पड़ा. इससे आसपास के इलाकों में पानी भरने की आशंका बढ़ गई है और लोगों को सुरक्षित जगह पर पहुंचाया जा रहा है.

Due to floods and rains in many cities of Gujarat, the situation has worsened. Crop and business have reached the verge of drowning. The pressure on the Sardar Sarovar Dam increased so much that 23 gates were forced to open. Watch this special report.

Advertisement
Advertisement