scorecardresearch
 
Advertisement

फटाफट: पहाड़ों से लेकर मैदान तक मानसून का कहर, पश्चिमी भारत में बारिश और बाढ़ से तबाही

फटाफट: पहाड़ों से लेकर मैदान तक मानसून का कहर, पश्चिमी भारत में बारिश और बाढ़ से तबाही

रुद्रप्रयाग में अचानक पहाड़ दरका और सारा मलबा भरभरा कर सड़क पर आ गया. वो शुक्र था कि कोई गाड़ी चपेट में नहीं आई, वर्ना क्या हाल होता समजा जा सकता है. पहाड़ के टूट कर सड़कों पर बिखरने से बदरीनाथ हाइवे घंटों बंद रहा. गाड़ियों की लंबी-लंबी लाइनें लग गई. आधा हिंदुस्तान बाढ़ और बारिश की चपेट में है. राजस्थान में गंगानगर में बारिश से पूरे शहर को पानी-पानी कर दिया. 8 घंटे में 226 मिलीमीटर बारिश से शहर में सैलाब आ गया. घर-दुकान सब डूबे पड़े हैं. सड़कों पर कमर से लेकर गले तक पानी है. गाड़ियां जहां की तहां फंसी हुई है. पश्चिमी भारत में बारिश और बाढ़ से तबाही खत्म ही नहीं हो रही है. महाराष्ट्र में भी बारिश से हाल बेहाल है. 1 जून से यहां बारिश और बाढ़ के कारण 102 लोगों की जान जा चुकी है. देखें फटाफट खबरें.

Suddenly the mountain cracked in Rudraprayag and the debris came on the road, due to which traffic was stopped. In Rajasthan's Ganganagar, the rain is wreaking havoc in the entire city. The city was flooded with 226 mm of rain in 8 hours. Watch Fatafat news.

Advertisement
Advertisement