scorecardresearch
 
Advertisement

Monsoon Session: Lok Sabha की कार्यवाही शुरू होते ही हंगामा, विपक्ष ने की नारेबाजी

Monsoon Session: Lok Sabha की कार्यवाही शुरू होते ही हंगामा, विपक्ष ने की नारेबाजी

मॉनसून सत्र की कार्यवाही का आज 10वां दिन है. संसद की शुरुआत हंगामे के साथ हुई है. आज लोकसभा में कोरोना के मुद्दे पर चर्चा होनी है. वहीं, पेगासस जासूसी कांड को लेकर कांग्रेस ने स्थगन प्रस्ताव का नोटिस दिया है. वहीं, हंगामे के बीच लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने टोक्यो ओलंपिक में मेडल पक्का करने वाली बॉक्सर लवलीना बोरगोहेन को बधाई दी है. उन्होंने कहा कि पूरा देश आपकी इस सफलता से गौरवान्वित है. राष्ट्र अब आपकी स्वर्णिम सफलता के लिए कामना कर रहा है. राज्यसभा की कार्यवाही 12 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई है. ज्यादा जानकारी के लिए देखें वीडियो.

Parliament has failed to transact any significant business due to opposition uproar over the Pegasus and farmers issues ever since the Monsoon Session started on July 19. On Friday, the Lok Sabha was scheduled to discuss Covid-19 situation and its various aspects. But as soon as the proceeding begins, the opposition created ruckus. Watch the video.

Advertisement
Advertisement