संसद का मानसून सत्र 18 जुलाई से शुरू हो गया है. यह सत्र 12 अगस्त तक चलेगा. इस बार संसद के मानसून सत्र के हंगामेदार रहने के आसार जताए जा रहे हैं. विपक्ष महंगाई, बेरोजगारी और अग्निपथ जैसे अहम मुद्दों को लेकर सरकार को घेरने की कोशिश करेगा. कल संसद सत्र के पहले दिन विपक्ष ने महंगाई के मुद्दे पर जमकर हंगामा किया था लिहाजा लोकसभा की कार्यवाही स्थगित करनी पड़ी थी. आम आदमी पार्टी सीएम अरविंद केजरीवाल के सिंगापुर दौरे को मंजूरी नहीं मिलने का जोरदार विरोध कर रही है. आम आदमी पार्टी के सांसद संजय सिंह के मुताबिक पार्टी आज राज्यसभा में इस मुद्दे को पुरजोर ढंग से उठाएगी. देखिए आजतक के खास शो में मानसून सत्र हंगामा अभी बाकी है.