मॉनसून सत्र के पहले दिन की शुरुआत हंगामे के साथ हुई है. लोकसभा-राज्यसभा की कार्यवाही दो बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई है. पीएम मोदी के लोकसभा में संबोधन के दौरान हुए हंगामे के बाद राज्यसभा में भी यही स्थिति रही. लोकसभा में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह संबोधित कर रहे हैं. उन्होंने विपक्ष पर जमकर हमला बोला. राजनाथ सिंह ने कहा कि कांग्रेस ने नए मंत्रियों को सदन में परिचय नहीं होना दिया. 24 साल में पहली बार ऐसा देखा हूं. आज सदन की परंपरा को तोड़ा गया है. राज्यसभा में पीएम मोदी ने कहा कि दलित-आदिवासी समुदाय के प्रतिनिधि से कुछ लोगों को पीड़ा हो रही है. विपक्ष की मानसिकता महिला विरोधी है. विपक्ष को आदिवासी मंत्री का परिचय पसंद नहीं है. सदन में ऐसा पहली बार देखा जा रहा है. ज्यादा जानकारी के लिए देखें वीडियो.
The first day of the Monsoon session of the Lok Sabha on Monday witnessed a pandemonium with the Opposition MPs preventing Prime Minister Narendra Modi from introducing the newly-inducted Union ministers to the House.Criticising the Opposition for not allowing the prime minister to introduce the new ministers, Defence Minister Rajnath Singh said such a thing had happened for the first time in his 24 years of parliamentary career.